इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

सिरसा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा में पढ़ने व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:15 AM (IST)
इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंस्पायर अवार्ड मानक में आवेदन करने की 30 सितंबर तिथि निर्धारित की है। इस योजना में जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार का चयन किया जाएगा। जबकि देशभर में एक लाख विद्यार्थी चयनित होंगे। स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसे राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ये है योजना

स्कूली विद्यार्थियों में नव प्रवर्तन और रचानात्मक सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में इंस्पायर अवार्ड मानक एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विज्ञान की रचनात्मक खोज से रूबरू करवाना है। इस कार्यक्रम में देशभर से कक्षा छठी से दसवीं तक सभी मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के मौलिक विचारों और नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है। विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने और उन्हें केंद्र सरकार की इस योजना से जोड़ने के लिए चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये डीबीटी के जरिए जमा कराये जाएंगे। ये तैयार करने होंगे मॉडल

प्रतियोगिता में सामान्य विचार प्रोजेक्ट जैसे बिजली परियोजना, बारिश के पानी का संग्रहण, जल स्तर सूचक, जैविक खाद, पत्र पेटी सूचना यंत्र, ऊर्जा बनाने के लिए टरबाइन का प्रयोग, भूकंप सूचक यंत्र को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इंस्पायर अवा‌र्ड्स मानक में बच्चों को केवल नवप्रवर्तनों के लिए प्रेरित करना है। माता-पिता बच्चों को मौलिक विचारों को प्रोटोटाइप मॉडल बनाने में मदद कर सकते हैं। वर्जन्::

जिले में पिछले साल 115 विद्यार्थी इंस्पायर अवा‌र्ड्स मानक के तहत चयनित हुए। इस वर्ष भी विद्यार्थियों की भागीदारी इसमें अधिक से अधिक हो, इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सभी स्कूलों से इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए निर्देश दिए हैं।

- संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी