मंगलवार को 604 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 425 नए केस मिले

सिरसा मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:55 AM (IST)
मंगलवार को 604 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 425 नए केस मिले
मंगलवार को 604 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 425 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, सिरसा : मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई। जिले में 604 लोगों ने संक्रमण को मात दी। जिले में अब तक 15424 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है। मंगलवार को जिले में 425 नए पॉजिटिव केस मिले। पिछले दो दिनों से संक्रमण के मामले कम आ रहे है। मंगलवार को 2388 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक तीन लाख 24 हजार 203 लोगों के सैंपल लिये जा चुके है। जिले में अब तक 20510 संक्रमण के केस आ चुके हैं। वर्तमान में जिले में 4846 एक्टिव केस है, इनमें से 3824 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में 467 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इनमें से 155 सरकारी अस्पताल में जबकि 312 निजी अस्पतालों में भर्ती है। 14 मरीजों की हालात गंभीर बनी हुई है। ------ नहीं थम रहा है संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ

जिले में संक्रमण से होने वाली मौत का ग्राफ नहीं थम रहा है। मंगलवार को छह संक्रमित महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 240 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में पॉजिविटी रेट 6.32 फीसद तक पहुंच गया है। मृत्युदर 1.17 फीसद व रिकवरी रेट 75.20 फीसद तक पहुंच गई है। ----- मंगलवार को सिरसा शहर में 161 पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा चौटाला खंड में 55 और ऐलनाबाद में 52 केस मिले। डबवाली शहरी में 14, कालांवाली में 31, ओढ़ां में 21 केस तथा नाथूसरी चौपटा व माधोसिघाना में 34-34 केस मिले। रानियां में आठ तथा बड़ागुढ़ा में 15 केस मिले है। ------ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई है। आमजन को भी सहयोग देना होगा। कोविड 19 के नियमों की पालना करनी होगी। मास्क लगाएं, हाथों को बार बार धोएं व बिना वजह घर से बाहर न निकलें। प्रयास रहेगा कि संक्रमण का स्तर कम हो साथ ही संक्रमण से होने वाली मौत भी कम हों।

- डा. मनीष बांसल, सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी