2 नबंबर को होगी सुपर-100 के लिए विद्यार्थियों की चयन स्क्रीनिग परीक्षा

प्रदेश में 2 नवंबर को सुपर 100 की 2020-22 सत्र में विद्यार्थियों के चयन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:40 AM (IST)
2 नबंबर को होगी सुपर-100 के लिए विद्यार्थियों की चयन स्क्रीनिग परीक्षा
2 नबंबर को होगी सुपर-100 के लिए विद्यार्थियों की चयन स्क्रीनिग परीक्षा

जागरण संवाददाता, सिरसा : प्रदेश में 2 नवंबर को सुपर 100 की 2020-22 सत्र में विद्यार्थियों के चयन के लिए स्क्रीनिग परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर 22 जिलों में एक एक परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिसमें 2789 परीक्षार्थी सुपर 100 की परीक्षा देंगे। परीक्षा कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ होगी और परीक्षा जिन कक्षा कक्षों में होगी, उन्हें एक नवंबर तक हर हाल में सेनिटाइज कर बंद कर दिया जाएगा। --- स्टेशनरी किट में मिलेगा मास्क भी

परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी दी जाएगी। विद्यार्थियों को केवल अपना रोल नंबर साथ लेकर आना होगा। कोरोना के चलते विभाग द्वारा ही उसे एक स्पेशल किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें मास्क, सेनिटाइजर व पैन होगा। इसको लेकर विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को 4000 रुपये का बजट जारी किया गया है। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा तथा परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं जिस स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, उस स्कूल के मुखिया को उस परीक्षा केन्द्र का अधीक्षक तथा जिला के जिला विज्ञान विशेषज्ञ व जिला गणित विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि स्कूल स्टॉफ ही परीक्षा केन्द्र में अपनी डयूटी देंगे और इनमें भी एक महिला अध्यापक की डयूटी होना जरूरी है। उधर निदेशालय द्वारा प्रत्येक केन्द्र के लिए एक अधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जो परीक्षा आरंभ से लेकर समाप्ति तक केन्द्र पर ही उपस्थित रहेगा। उपरोक्त पर्यवेक्षक संबंधित परीक्षा केन्द्र में प्रश्न पत्र, ओमआर सीट के सील्ड पैकेट एवं विद्यार्थियों की संख्या अनुसार सेनिटाइजेशन किट परीक्षा वाले दिन केन्द्र अधीक्षक को सौंपेंगा तथा यह पैकेट केन्द्र अधीक्षक नोडल अधिकारी व अन्य इनविजिलेटर की उपस्थिति में परीक्षा से 15 मिनट पूर्व खोलेगा। - एक कक्षा कक्ष में बैठेंगे 12 या 18 परीक्षार्थी

शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुपर-100 परीक्षा में सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्षा कक्ष में 12 या 18 परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा और वो भी उचित दूरी के साथ। इसके अलावा एक पंक्ति में छह से ज्यादा परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र के प्रवेशद्वार पर ही परीक्षार्थियों के सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षार्थी के पहचान पत्र मिलाने के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

------------------------

किस जिला से कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जिला विद्यार्थी संख्या

अंबाला 73

भिवानी 295

चरखीदादरी 43

फरीदाबाद 98

फतेहाबाद 183

गुरुग्राम 129

हिसार 323

जींद 272

झज्जर 65

कैथल 210

करनाल 115

कुरुक्षेत्र 125

महेन्द्रगढ़ 94

मेवात 54

पलवल 27

पंचकुला 29

पानीपत 40

रेवाड़ी 170

रोहतक 81

सोनीपत 65

सिरसा 196

यमुनानगर 102

कुल, 2789

-------------------------------------

सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए नीट व आईआईटी की तैयारी करने के लिए सुपर-100 एक बेहतरीन मंच है। जिला के 2 बच्चों का आइआइटी एडवांस व एक का आइआइटी मैंस में चयन हुआ था।

-नीरज पाहुजा, जिला गणित विशेषज्ञ, सिरसा।

-

प्रदेशभर में 2 नवंबर को सुपर-100 की 2020-22 सत्र को लेकर विद्यार्थियों के चयन स्क्रीनिग परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को अपने घर से स्टेशनरी लेकर आने की मनाही है। विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी को एक स्पेशल किट दी जाएगी।

संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी