अधिकारी सजगता के साथ सहजता से करें चुनावी ड्यूटी

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया एवं 30 अक्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:15 PM (IST)
अधिकारी सजगता के साथ सहजता से करें चुनावी ड्यूटी
अधिकारी सजगता के साथ सहजता से करें चुनावी ड्यूटी

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया एवं 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी गंभीरता व सजगता से अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा सेक्टर आफिसर मतदान से पहले अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित सभी बूथों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी बूथों में बिजली, पानी व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो। वे सोमवार को ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक मौजूद थे। उन्होंने कहा की पोलिग पार्टियों का मतदान करवाने में अहम योगदान होता है। इसलिए वे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें और मतदान वाले दिन समय पर माक पोल एवं मतदान की प्रक्रिया शुरू करवाएं। माक पोल के बाद अधिकारी वीवीपैट से पर्चियां निकालना न भूलें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ सभी पोलिग पार्टियां व चुनाव से संबंधित अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि पोलिग पार्टियां एक टीम के रूप में कार्य कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में रोल माडल बनें।

chat bot
आपका साथी