अब 84 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास वैक्सीनेशन के संबंध में नए आदेश आए है। जिनके तहत शनिवार को लगाए जाने वाली वैक्सीन डोज के बाद लाभार्थी को दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:06 AM (IST)
अब 84 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
अब 84 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास वैक्सीनेशन के संबंध में नए आदेश आए है। जिनके तहत शनिवार को लगाए जाने वाली वैक्सीन डोज के बाद लाभार्थी को दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद अब लाभार्थी के मोबाइल पर 84 दिन बाद वैक्सीन लगाने का मैसेज आएगा। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद इसे जितने अधिक दिनों के बाद लगाया जाएगा, इसका असर और भी बढ़ जाएगा तथा शरीर में एंटी बॉडी तेजी से बनेंगे। हालांकि वैक्सीन के लिए पहले की तरह ही 28 दिन बाद दूसरी डोज लगने के ही आदेश है। दो दिन पहले विभाग की ओर से आदेश जारी हुए कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज चार से छह सप्ताह के बाद लगाई जाएगी। इसके बाद अब विभाग ने नए आदेश जारी कर दूसरी डोज की अवधि छह से आठ सप्ताह तक बढ़ा दी है।

----

18 वर्ष से अधिक उम्र के 63 और 45 से अधिक उम्र के 817 को लगी वैक्सीन

वैक्सीन डोज की किल्लत के चलते शुक्रवार को जिले में सीमित मात्रा में ही लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों में नागरिक अस्पताल सिरसा में 50 और डबवाली में 13 को वैक्सीन डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के लोगों में 282 को पहली डोज व 149 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों में 165 को पहली और 166 को दूसरी डोज लगाई गई। शुक्रवार को कुल 542 को पहली और 338 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक कुल दो लाख 36 हजार 625 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 80 हजार 248 को पहली डोज लग चुकी है वहीं 52377 को दूसरी डोज लग चुकी है। --------

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 84 दिन बाद लगेगी। इस संबंध में विभाग द्वारा नई गाइडलाइन जारी हुई है। पहली डोज व दूसरी डोज में लंबे अंतराल से वैक्सीन और अधिक असर करेगी साथ ही शरीर में एंटी बॉडी तेजी से बनेगी।

- डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी