दिव्यांगजनों की समस्या हल करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त

सरकारी विभाग में दिव्यांगजनों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:17 PM (IST)
दिव्यांगजनों की समस्या हल करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
दिव्यांगजनों की समस्या हल करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी विभाग में दिव्यांगजनों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए सरकारी विभागों में दिव्यांगजनों की समस्या हल करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसी के साथ विभाग में अलग से रजिस्टर रखा जाएगा। ये फैसला दिव्यांगजनों को सुविधा देने के लिए दिव्यांग अधिकारी अधिनियम 2016 के अंतगर्त जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में सरकारी व निजी कार्यालय में दिव्यांगजन के लिए पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये। गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो जिले में करीब 12 हजार दिव्यांग है। इन लोगों द्वारा सरकारी कार्य को लेकर दफ्तर आना पड़ता है।

------------

व्हीलचेयर की भी करनी होगी व्यवस्था

सरकारी भवनों जहां पर प्रतिदिन दिव्यांग व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। भवन के गेट पर व्हीलचेयर का होना जरूरी है। ऐसी जगहों में अगर कहीं दिव्यांगजनों को आवेदन देना होता है तो वे किसी की मदद से अपने आवेदन को उसके विभाग तक पहुंचा पाते हैं। अगर कहीं प्रथम तल के कार्यालय में पहुंचने के लिए दिव्यांगजनों के लिए रैंप की व्यवस्था कर दी जाए तो उन्हें इन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। समाज कल्याण विभाग ने सभी विभागों के अंदर बैठक में लिए गये फैसले लागू करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी