रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं : आरसी पूनिया

राजकीय नेशनल कालेज में मंगलवार को प्लेसमेंट सेल की ओर से सेमिनार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:21 AM (IST)
रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं : आरसी पूनिया
रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं : आरसी पूनिया

जागरण संवाददाता, सिरसा :राजकीय नेशनल कालेज में मंगलवार को प्लेसमेंट सेल की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में करियर काउंसलर आरसी पूनिया ने कहा कि रोजगार की कोई कमी नहीं है कितु वहां तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के अनुसार और जरूरत के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से कोर्स हैं जो हरियाणा में उपलब्ध नहीं है, जो बाहर के अन्य राज्यों में है लेकिन उनको करने पर हरियाणा में 100 फीसद रोजगार मिलने की संभावना होती है। उन्होंने कहा कुछ बैंक इस प्रकार की सुविधा भी देते हैं जिसमें बच्चों का चयन पहले होता है और फिर बैंक ही बच्चों को किसी विशेष विश्वविद्यालय में पढ़ाता है और बाद में अपने बैंक में अधिकारी पद पर उसे रोजगार देता है।

-------

विदेशों में भी डिमांड

उन्होंने बताया कि बहुत सारे कोर्स ऐसे हैं जिनकी विदेशों में काफी डिमांड है जैसे मेंटल रिटार्डेशन में बीएड व स्पेशल एजुकेशन में बीएड का अमेरिका जैसे देशों में बहुत अधिक डिमांड है। प्राचार्य संदीप गोयल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें मार्गदर्शन मिलता है और वह समय-समय पर प्लेसमेंट सेल के संपर्क में रहें ताकि उन्हें उन्हें रोजगार संबंधी जानकारियां उपलब्ध होती रहे। प्लेसमेंट प्रभारी डा. रविद्र पुरी ने कहा कि प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवा कर जानकारी दी जाती रहती है। न केवल मार्गदर्शन किया जाता है बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने में भी प्लेसमेंट सेल अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहता है। इस अवसर पर डा. साक्षी मेहता, एनएसएस प्रभारी डा. कृष्ण गोपाल व वाणिज्य विभाग की डा. मंजू मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी