गोसेवा से बढ़कर नहीं कोई सेवा

जागरण संवाददाता सिरसागांव माधोसिघाना गोशाला स्थित श्री माधोसिघाना गोशाला में गो अष्टमी को ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:03 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:03 AM (IST)
गोसेवा से बढ़कर नहीं कोई सेवा
गोसेवा से बढ़कर नहीं कोई सेवा

जागरण संवाददाता, सिरसा:गांव माधोसिघाना गोशाला स्थित श्री माधोसिघाना गोशाला में गो अष्टमी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोशाला में सबसे पहले गो पूजन किया गया। इसके बाद यज्ञ में गोभक्तों ने आहुति डाली। इसके बाद सवामणि का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में गांव के सरपंच पवन बैनीवाल ने कहा कि गोसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। गाय हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है। इसलिए गो सेवा के लिए सभी आगे आए। इस अवसर पर जगदीश शर्मा, डा. सुभाष, अजय कस्वां, मैनेजर सुबे सिंह सोनी मौजूद रहे।

गोपाष्टमी पर तिलक लगाकर की गोपूजा

संवाद सहयोगी,कालांवाली: भारत विकास परिषद कालांवाली द्वारा श्री महादेव नंदीशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य पर गोवंश को तिलक लगा कर पूजा अर्चना की और गोवंश के लिए सवामणि लगाई। डॉ. मनीष गुप्ता ने बताया कि गोसेवा से जहां पुण्य मिलता है तो वहीं छोटे-मोटे रोग भी स्वत: कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। इसलिए इसकी पूजा करने से मातृ सेवा के अलावा समस्त देवी-देवताओं की पूजा भी एक साथ हो जाती है। इस अवसर पर संरक्षक दिनेश गर्ग जैन, प्रधान रवि सागर,राजिदर शर्मा, डा. नवीन मोंगा, डा. मनीष गुप्ता,अजय कुमार, मोहन लाल शर्मा, पूर्ण चंद नागर, मोहन लाल बांसल आदि मौजूद थे।

बनवाला गोशाला में मनाई गोपाष्टमी

ओढ़ां: बनवाला स्थित गोशाला में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। गोशाला प्रधान कुलदीप जाखड़ ,सचिव साहिबराम, कमेटी सदस्य अमर सिंह माकड़ व मैनेजर अशोक कुमार बांसल, प्रेमकुमार छिम्पा, सावित्री देवी जाखड़, पूर्णचंद जाखड़ , सतवीर कस्वां ,शास्त्री ओमप्रकाश शर्मा आदि हवन में मौजूद रहे। इस मौके पर नन्ही देवी ने गोमाता की पूजा की।

chat bot
आपका साथी