किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं, कर्मचारी कभी भी बताए समस्या: महाप्रबंधक

बस स्टैंड स्थित कार्यशाला परिसर में रोडवेज विभाग के जीएम भरतपाल न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:40 AM (IST)
किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं, कर्मचारी कभी भी बताए समस्या: महाप्रबंधक
किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं, कर्मचारी कभी भी बताए समस्या: महाप्रबंधक

जागरण संवाददाता, सिरसा : बस स्टैंड स्थित कार्यशाला परिसर में रोडवेज विभाग के जीएम भरतपाल ने शुक्रवार को खुला दरबार लगाकर रोडवेज कर्मचारियों की समस्या सुनी। रोडवेज कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद कहा कि किसी भी रोडवेज कर्मचारी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिस भी कर्मचारी की कोई समस्या वह मेरे से मिले। इसके लिए बीच में किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। आपके लिए हमेशा दरवाजे खुले रहेंगे। रोडवेज सिरसा डिपो को आगे ले जाने के लिए सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करना होगा।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बस स्टैंड परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखे। इसके लिए अपनी सावधानी भी जरूरी रखे। सफाई कर्मचारी की बदौलत ही बस स्टैंड परिसर चमक रहा है। जीएम ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी दिलाई। ---मेरी तो बस ही ठीक नहीं

चालक रमेश कुमार ने कहा कि मेरी बस ठीक नहीं है। जब लंबे रूट पर लेकर जाता हूं, मेरे को निजी बसें आगे निकल जाती है। रोडवेज विभाग के जीएम भरतपाल ने कार्यशाला अधिकारी से कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है। रोडवेज कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। कार्यशाला के मैकेनिक राजपाल ने कहा कि समय पर बिलों का भुगतान नहीं होता है। जेब से 20 हजार रुपये लगे हुए हैं। क्रेन व बसों के पुर्जें बाहर से लेकर आने पड़ते हैं। इस पर अकाउंट अधिकारी अश्वनी ने कहा कि सरकार की पॉलिसी अनुसार ही बिलों का भुगतान करना होता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। रोडवेज विभाग के जीएम भरतपाल ने कहा कि इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। -----सर्दी में जनरेटर रूम में सोते हैं, रूम नहीं

कार्यशाला के कारपेंटर अजीत सिंह ने कहा कि सर्दी हो या गर्मी हमारे ठहरने के लिए रूम नहीं है। रूम नहीं होने से जनरेटर रूम में सोने को मजबूर हो रहे हैं। जनरेटर रूम में 25 जुलाई को शार्ट सर्किट होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। जीएम भरतपाल ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों के लिए शेड या रूम अलग से बनाया जाए। रोडवेज कर्मचारियों ने पुरानी कार्यशाला में लगे शेड को शिफ्ट करने का अनुरोध किया। इस पर जीएम ने पुरानी वर्कशाप का निरीक्षण कर शेड का शिफ्ट करने के निर्देश दिए। ------चौकीदार बोले बिना शिकायत नौकरी से हटा दिया

सिरसा बस स्टैंड, चौपटा, रानियां, डवबाली व ऐलनाबाद बस स्टैंड में ठेके पर लगे चौकीदार ने कहा हमें नौकरी से निकाल दिया। इस जीएम ने कहा कि आपकी कोई शिकायत थी। इस पर सफाई कर्मचारी संदीप कुमार ने कहा कि हमारे कोई शिकायत नहीं है। नियम के अनुसार पुराने लगे सफाई कर्मचारियों को हटा भी नहीं सकते हैं। इस पर जीएम ने कहा कि सोमवार को ठेकेदार को बुलाकर बातचीत की जाएगी। किसी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ----खुद फोन करके पता करूंगा

बस स्टैंड में कर्मचारी ने फोन होल्ड रखा होने की बात कही। इस पर जीएम ने कहा कि मैं खुद निरीक्षण करूंगा। अगर कोई कर्मचारी दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किलोमीटर के तहत चलने वाली बस परिसर में नहीं धोने दी जाए।

chat bot
आपका साथी