पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रात्रि भर चला नाइट डोमिनेशन

जागरण संवाददाता सिरसा जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:50 AM (IST)
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रात्रि भर चला नाइट डोमिनेशन
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रात्रि भर चला नाइट डोमिनेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। रात्रि में चले अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारियों के अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लेकर अनेक वाहनों को जांचा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस सर्च अभियान के दौरान जिले के अंदर तथा बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की सीमा के साथ लगते सीमावर्ती राज्यों पंजाब एवं राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर पूरी सतर्कता व चौकसी बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय समय पर नाइट डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाने का मकसद अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का हैं, ताकि किसी आपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति को रोका जा सकें।

------------------

45 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

जागरण संवाददाता, सिरसा: सीआइए डबवाली पुलिस टीम ने चेकिग के दौरान गांव मिठड़ी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 45 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। सीआइए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान बिट्टू उर्फ गैली व विनोद कुमार निवासी मीरपुर कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ ओंढा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआइए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गांव मिठड़ी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देख मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी