चार माह पहले खरीदी गई नप की फो¨गग मशीन खराब

संवाद सहयोगी, डबवाली: डबवाली नगरपरिषद द्वारा सरकारी ई-बाजार (जीईएम) से खरीदी गई दो फो¨ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:33 PM (IST)
चार माह पहले खरीदी गई नप की फो¨गग मशीन खराब
चार माह पहले खरीदी गई नप की फो¨गग मशीन खराब

संवाद सहयोगी, डबवाली:

डबवाली नगरपरिषद द्वारा सरकारी ई-बाजार (जीईएम) से खरीदी गई दो फो¨गग मशीन खराब निकली हैं। दोनों मशीनों को नगरपरिषद ने करीब 55 हजार रुपये में खरीदा था। करीब चार माह पहले दिल्ली की फर्म राज इंजीनियर्स ने मशीनों की आपूर्ति की थी। बताया जाता है कि उस समय चालू हालत में नगरपरिषद ने मशीन की डिलीवरी ली थी। शहर में मच्छरों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फो¨गग के लिए नगरपरिषद को पत्र लिखा था। नप कर्मचारियों ने फो¨गग के लिए नई मशीनों का प्रयोग करना चाहा तो मशीनें चालू नहीं हुई। मशीनों में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए नगरपरिषद के ईओ जितेंद्र ¨सह संबंधित कंपनी को रिमाइंडर भेजा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले संबंधित फर्म ने नप के पत्र का जवाब नहीं दिया था। क्या है सरकारी ई-बा•ार

भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सरकार ने सरकारी ई-बाजार (जीईएम) तैयार किया था। जिसके जरिए सरकारी विभाग आवश्यक सामान्य उपयोग के सामान तथा सेवाओं की ऑनलाइन खरीद करते हैं। लेकिन उपरोक्त बाजार से खरीद की गई मशीनरी खराब निकली है। ई-बाजार पर 1.48 लाख से‌र्ल्स तथा सर्विस प्रॉवाइडर हैं। मेरे आने से कुछ माह पहले ही फो¨गग मशीन खरीदी गई थी। जो अभी चल नहीं रही। इस संबंध में कंपनी को पत्र भेजा गया था। कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए रिमांडर भेजा गया है ताकि मशीनें ठीक होने के बाद प्रयोग हो सकें।

-ईओ जितेंद्र ¨सह, नगरपरिषद, डबवाली

chat bot
आपका साथी