चलती भट्टी बरामद, 20 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब सहित व्यक्ति काबू

सदर डबवाली थाना पुलिस ने गांव हैबुआना क्षेत्र से अवैध शराब की चलती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:45 AM (IST)
चलती भट्टी बरामद, 20 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब सहित व्यक्ति काबू
चलती भट्टी बरामद, 20 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब सहित व्यक्ति काबू

जागरण संवाददाता, सिरसा : सदर डबवाली थाना पुलिस ने गांव हैबुआना क्षेत्र से अवैध शराब की चलती भट्टी, 20 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान काकू सिंह निवासी हैबुआना के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में डिग थाना पुलिस ने गांव मोचीवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 24 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरसी निवासी मोचीवाली के रूप में हुई है। उधर नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने ढूकड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 14 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वेदप्रकाश निवासी ढूकड़ा के रूप में हुई है।

-------- 14540 रुपये की जुआ व सट्टा राशि सहित नौ पकड़े

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से नौ लोगों को 14540 रुपये की जुआ व सट्टा राशि के साथ काबू किए है। प्रथम घटना में शहर डबवाली थाना पुलिस ने सट्टा खाइवाली करने के आरोप में दो व्यक्तियों 3620 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किए है। शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित कीमत निवासी देसूजोधा को 1470 रुपये व आरोपी धीरज कुमार निवासी वार्ड नंबर 6 सुंदर नगर मंडी डबवाली को 2150 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया। उधर थाना शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते तीन व्यक्तियों को 6040 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किए है। थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपित राहुल को मिल्क प्लांट सिरसा क्षेत्र से 1860 रुपये की राशि, आरोपित सौरभ को रेगर बस्ती से 1820 रुपये की सट्टा राशि तथा विजय कुमार निवासी रामनगरिया को 2360 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एमसी कालोनी निवासी हरीश को 1050 रुपये सहित काबू किया। रोड़ी थाना पुलिस ने रोहण निवासी बंसत लाल उर्फ लालू को 900 रुपये की सट्टाराशि सहित काबू किया। थाना सदर सिरसा पुलिस ने दो व्यक्तियों 2830 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किए है। थाना सदर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बलराम निवासी बाजेकां 1050 रुपये की सट्टा राशि व आरोपी मनोज कुमार निवासी शाहपुर बेगू के कब्जा से 1780 रुपये की सट्टा राशि बरामद की है।

chat bot
आपका साथी