7298 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7298 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:45 AM (IST)
7298 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
7298 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7298 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए सात व आठ अगस्त को होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में 42 शिक्षण संस्थानों में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह और शाम दो सत्रों में होने वाली परीक्षा में 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक सेंटर में एक शिफ्ट में 250 अभ्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक व नकल रहित करवाने के लिए जल्द ही प्रशासन संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार करेंगे। बता दें कि उपरोक्त परीक्षा पहले 27 व 28 मार्च को होनी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी प्रकार की परीक्षाएं रद कर दी थी। अब फिर से प्रदेश में परीक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी।

-------

डेढ़ घंटे की परीक्षा के लिए दो घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पुलिस कांस्टेबल पद की परीक्षा के लिए सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षार्थी को रिपोर्ट करना होगा। साढ़े नौ बजे सेंटर में एंट्री मिलेगी। परीक्षा साढ़े 10 से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरे सत्र में एक बजे रिपोर्ट, दो बजे एंट्री व तीन से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं आठ अगस्त को भी दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। हालांकि परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही परीक्षार्थी को सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाएगा।

----------

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के प्रवेश के समय उसकी गहनता से जांच की जाएगी और फोटो व बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी। ताकि फर्जी परीक्षार्थी न पहुंचे सके। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे के साथ-साथ जैमर की व्यवस्था रहेगी। ड्यूटी के दौरान पूरे स्टाफ के पास परीक्षा केंद्रों के संचालकों द्वारा जारी फोटो व हस्ताक्षर युक्त पहचान पत्र जारी होंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।

- --------------------

पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती का पत्र आया है। लिखित परीक्षा के लिए सिरसा में 70 सेंटर बनाए गये है। इसी संबंध में बीती 27 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी आयोग के अधिकारियों के साथ मीटिग की गई है। आगामी छह अगस्त को फाइनल मीटिग होगी।

- संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

-------

यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नेशनल कालेज, लार्ड शिवा कालेज, राजकीय महिला कालेज, जीआरजी स्कूल, सावन पब्लिक स्कूल, राजकीय माडल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, बीआर ग्लोबल स्कूल, शाह सतनाम बायज स्कूल, शाह सतनाम बायज कालेज, शाह सतनाम ग‌र्ल्ज कालेज, शाह सतनाम ग‌र्ल्ज स्कूल, द सिरसा स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, डीएवी स्कूल, एवी इंटरनेशनल स्कूल, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल, कमला मोंटेंसरी स्कूल, आरकेपी स्कूल, आरएसडी स्कूल, एसएस जैन स्कूल, विवेकानंद स्कूल, जय भारत स्कूल, सेंट्रल स्कूल, महाबीर दल स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल, श्रीराम स्कूल, जेजी कालेज आफ एजुकेशन, यादव बाल विद्या मंदिर, स्वामी दयानंद हाई स्कूल, सागर मणी हाई स्कूल, सीएमके कालेज, जेसीडी विद्यापीठ, सेंट जेवियर स्कूल, गुरुनानक स्कूल, प्रूडेंस पब्लिक स्कगूल, कन्या स्कूल मेला ग्राउंड, एमडीके स्कूल, विकास हाई स्कूल, राजेंद्र इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस व होलिस्टिक इंस्टीच्यूट आफ हेल्थ एंड साइंस खैरेकां शामिल है।

chat bot
आपका साथी