अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजना की निगरानी टीम ने किया निरीक्षण

केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र का अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:34 PM (IST)
अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजना की निगरानी टीम ने किया निरीक्षण
अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजना की निगरानी टीम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, सिरसा :

केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र का अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजना की निगरानी टीम ने विभिन्न कपास परीक्षण और कपास के बीज उत्पादन भूखंडों का दौरा किया। निगरानी टीम में अध्यक्ष डा. एस मनिकम, अन्य सदस्य डा. एस शंकरनारायणन, डा. ऋषि कुमार, डा. एसके सैन, अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड से डा. आरके गुंबर व वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान) डा. अमरप्रीत सिंह शामिल थे।

सीएसएफ, एनएससी हिसार डा. प्रवेश कुमार और डा. कृष्ण कुमार क्षेत्रीय स्टेशन में आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय कपास अनुसंधान परियोजना-बीटी परीक्षणों, भाकृअनुप-बीटी परीक्षणों और कपास के बीज उत्पादन भूखंडों की निगरानी और निरीक्षण के लिए आए थे। डा. एसके वर्मा ने निगरानी दल को सीआइसीआर क्षेत्रीय स्टेशन सिरसा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मानिटरिग टीम द्वारा प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी पार्क का भी दौरा किया गया और विकसित की गई देसी और अमेरिकी कपास की किस्मों और संकरों का अवलोकन किया गया।

chat bot
आपका साथी