विधायक बोले-डॉक्टर कर रहे है मांग, चार दिन से सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच रही दवा

विधायक अमित सिहाग ने डबवाली तथा चौटाला गांव में शनिवार को सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करके ग्राउंड रियलिटी चेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:29 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:29 AM (IST)
विधायक बोले-डॉक्टर कर रहे है मांग, चार दिन से सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच रही दवा
विधायक बोले-डॉक्टर कर रहे है मांग, चार दिन से सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंच रही दवा

संवाद सहयोगी, डबवाली : विधायक अमित सिहाग ने डबवाली तथा चौटाला गांव में शनिवार को सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करके ग्राउंड रियलिटी चेक किया। अस्पताल प्रबंधन ने खामियां गिनाई तो साथ ही कहा कि कोविड मरीजों के लिए दवा तक उपलब्ध नहीं हो रही।

निरीक्षण के बाद सिहाग ने बताया कि उपमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी है, लेकिन सरकार दवाई उपलब्ध नहीं करवा रही। अस्पताल प्रबंधन ने चार मई को डिमांड भेजी थी। चार दिन बीतने के बावजूद दवा उपलब्ध न होना गंभीर मामला है। वहीं अस्पताल में एक वेंटिलेटर है। उसे चलाने के लिए विशेषज्ञ नहीं है। प्रबंधन ने उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडरों को एक जगह व्यवस्थित तौर पर सेटअप करने की मांग उठाई है, ताकि मरीजों को परेशानी न आए। चौटाला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्ध है। लेकिन ऑक्सीजन के लिए जरुरी वॉल्व नहीं है, ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर होना या न होना एक बराबर है। एचएम से करूंगा बात

विधायक अमित सिहाग ने बताया कि जिला स्तर पर पूरी होने वाली मांगों के लिए सीएमओ सिरसा से बात की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को डिमांड की कॉपी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। वेंटिलेटर एक्सपर्ट या दवा उपलब्ध न होने के सिलसिले में सोमवार को हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज से बात की जाएगी, ताकि संसाधन तथा स्टाफ की व्यवस्था करके कोरोना महामारी को हराया जा सकें। फीमेल वार्ड को बनाया गया है सेंटर

गांव चौटाला के सरकारी अस्पताल की एसएमओ कुलविदर कौर ने बताया कि अस्पताल के फीमेल वार्ड को कोविड केयर सेंटर के लिए चुना गया है। उन्होंने विधायक को जरूरी उपकरणों की कमी से अवगत करवाया। इस मौके पर पार्षद विनोद बंसल, पार्षद रविन्द्र बिदु, अमन भारद्वाज, डा सौरभ अरोड़ा, डॉ राहुल गर्ग, डॉ. सुखवंत सिंह हेयर, बजरंग थालोड़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी