मिशन एडमिशन : जेसीडी विद्यापीठ में 3360 सीटों के लिए होंगे आवेदन

बरनाला रोड स्थित चौधरी देवीलाल विद्यापीठ मेमोरियल कालेज में 3360 सीट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:13 AM (IST)
मिशन एडमिशन : जेसीडी विद्यापीठ में 3360 सीटों के लिए होंगे आवेदन
मिशन एडमिशन : जेसीडी विद्यापीठ में 3360 सीटों के लिए होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, सिरसा

बरनाला रोड स्थित चौधरी देवीलाल विद्यापीठ मेमोरियल कालेज में 3360 सीटों के लिए आवेदन होंगे। विद्यापीठ में वाणिज्य, विज्ञान, कला, कंप्यूटर विज्ञान और जनसंचार संकाय में एडमिशन होंगे। उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

--- छात्रों को दी जा रही है हर सुविधा

विद्यापीठ में इंटरनेट का उपयोग छात्रों के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है। स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से वे तुरंत अपनी कक्षा की उपस्थिति व असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं। कॉलेज की एक अनूठी सेवा इकाई है जो छात्रवृत्ति, प्रबंधन, शुल्क रियायत, पूरक शिक्षा, विशेष अंग्रेजी कोचिग, सक्षम कक्षाएं, जीवन कौशल कला और साहित्य के माध्यम से व्यक्तित्व के विकास जैसी सहायता सेवाओं की पेशकश करके छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पित है। जेसीडी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी अत्याधुनिक राष्ट्रीय अकादमी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुसार सभी सुविधाएं हैं। वही जेसीडी परिसर में 10 मीटर शूटिग रेंज है।

-विद्यापीठ में सीटों का ब्यौरा

कोर्स सीटें

बीए 320

बीकॉम जनरल 160

बीकॉम आनर्स 80

बीकॉम व्यवसायिक 80

बीएससी मेडिकल 120

बीएससी नॉन मेडिकल 80

बीएससी आनर्स फिजिकस 80

बीएससी आनर्स रसायन 80

बीएससी आनर्स मेथ 80

बीएससी कंप्यूटर साइंस 80

बीसीए 60

बीएमसी 60

एमकॉम 60

एमएस फिजिकस 60

एमएससी रसायन 60

एमएससी मैथ 100

एमए अंग्रेजी 60

एमएससी बॉटनी 40

एमएससी ज्योलॉजी 40

एमएससी कंप्यूटर साइंस 60

---

कालेज में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कालेज छात्रों को प्रतियोगिताओं के आधुनिक युग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए खुद को तैयार करने में मदद कर पेशेवर शिक्षा को गतिशील ²ष्टिकोण के साथ जोड़ना है। कालेज में ऑनलाइन आवेदन होंगे। जिसके लिए जल्द ही उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जाना है।

डा. जयप्रकाश, प्राचार्य, जेसीडी मेमोरियल कालेज, सिरसा

chat bot
आपका साथी