गंगा गांव की गली-गली में दिया नशा मुक्ति का संदेश

सिरसा गांव गंगा में स्काउट व रेडक्रॉस सदस्यों ने गांव की गली-गली घूमकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:05 AM (IST)
गंगा गांव की गली-गली में दिया नशा मुक्ति का संदेश
गंगा गांव की गली-गली में दिया नशा मुक्ति का संदेश

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव गंगा में स्काउट व रेडक्रॉस सदस्यों ने गांव की गली-गली घूमकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। गलियों में नशा मुक्त के विभिन्न स्लोगनों के पोस्टर चस्पाने के साथ-साथ पंफलेट भी वितरित किए गए। इन पोस्टरों में नशा मुक्ति के संदेश के साथ-साथ नशा मुक्ति केंद्रों का नाम व हेल्पलाइन नंबर भी दर्शाए गए हैं। गांव की चौपाल में सभा का आयोजन कर जहां ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया, वहीं जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से नशा न करने का संदेश दिया।

-------

युवा व महिलाएं भी आगे आए : संत कुमार

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने कहा कि इस पुनित कार्य में हर व्यक्ति अपना अमूल्य योगदान दे। नशा एक ऐसा जहर है जिससे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इस मुहिम में महिलाएं व युवा भी आगे आएं और घर-घर जाकर जिले को नशा मुक्त बनाने की अलख जगाएं। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर सरपंच पवन शर्मा, जिला प्रभारी स्काउट इंद्र सैन, सुखदेव सिंह ढिल्लो, कश्मीर कुमार, मंजीत सैनी, संजय भाटी, पुरुषोत्तम, कुलविद्र सिंह, शीशपाल, कृष्ण, चरणजीत सिंह, मंजू बाला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी