मारपीट के विरोध में भादरा बाजार में व्यापारियों ने लगाया जाम

व्यापारियों ने मजदूरों पर हुई ज्यादती के खिलाफ बाजार बंद रखकर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:30 AM (IST)
मारपीट के विरोध में भादरा बाजार में व्यापारियों ने लगाया जाम
मारपीट के विरोध में भादरा बाजार में व्यापारियों ने लगाया जाम

व्यापारियों ने मजदूरों पर हुई ज्यादती के खिलाफ बाजार बंद रखकर रोष जताया। चित्र 21-22 जागरण संवाददाता, सिरसा : भादरा बाजार के दुकानदारों व लोडिग अनलोडिग का काम करने वाले मजदूरों ने बुधवार सुबह बाजार में एकत्रित होकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान मंगलवार दोपहर को पुलिस ने ट्रक उतारने के बाद दुकान के अंदर बैठे मजदूरों को पीटा। व्यापारियों ने मजदूरों पर हुई ज्यादती के खिलाफ बाजार बंद रखकर रोष जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने प्रदर्शनकारी दुकानदारों का नेतृत्व किया।

भादरा बाजार के व्यापारियों सुभाष शेरपुरा वाले, कंवलजीत सिंह, सुशील कसेरा, कृष्ण लाल, मोनू अग्रवाल, किशनसर्राफ, गुरप्रीत सिंह, महेंद्र, विनोद, राजन व अन्यों ने बताया कि प्रशासन की ओर से किरयाणा दुकानदारों को सुबह 10 से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन भादरा बाजार में थोक व्यापारी है। माल की लोडिग अनलोडिग में समय अधिक लग जाता है। बीते वर्ष प्रशासन के आग्रह पर ही थोक व्यापारियों ने अपना कारोबार शुरू रखा ताकि किसी को आवश्यक वस्तुओं की किल्लत न हो और कालाबाजारी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोडिग अनलोडिग के लिए अतिरिक्त समय दें। उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा मजदूरों की पिटाई करने को गलत बताते हुए कहा कि यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उधर भादरा बाजार में प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर शहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी चांद सिंह, एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पहुंचे। उन्होने दुकानदारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद दुकानदार शांत हुए।

chat bot
आपका साथी