यूपी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

लघु सचिवालय के सामने शुक्रवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने उत्तर प्रद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:38 AM (IST)
यूपी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
यूपी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : लघु सचिवालय के सामने शुक्रवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया। मोर्चा के सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक सुनील कुमार, विक्रम सिंह, इंद्रजीत सिंह, जगतार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक घटना हुई। जिनमें शामिल दोषियों को अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे लोगों में प्रतिदिन भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कानूनों के खिलाफ किसान मोर्चा के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में कई जिलों में फर्जी मुकदमे दर्ज किए हुए हैं किसानों के ऊपर दर्ज किए गये मुकदमे वापस लिए जाए। उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा भारत बंद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी