26 सेशन पर चला मेगा ड्राइव, 1085 हेल्थ वर्कर्स को लगाई वैक्सीन

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को विशेष ड्राइव चलाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:12 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:12 AM (IST)
26 सेशन पर चला मेगा ड्राइव, 1085 हेल्थ वर्कर्स को लगाई वैक्सीन
26 सेशन पर चला मेगा ड्राइव, 1085 हेल्थ वर्कर्स को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को विशेष ड्राइव चलाया गया। जिले में 26 जगहों पर वैक्सीन लगाई गई। ड्राइव के तहत 1170 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, शाम तक 1085 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लग चुकी थी। जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 3641 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले में 6533 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य है।

-------

सोमवार को चलाए गए मेगा ड्राइव में जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा पीएचसी व सीएचसी सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया। अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आशा वर्करों व आंगनबाडी वर्कर वैक्सीन लगवाने पहुंची। जिले में चलाए गए वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने खूब उत्साह दिखाया है। विभाग अब तक निर्धारित लक्ष्य का 55.73 फीसद लक्ष्य तक पहुंच चुका है।

----------

जिले में 31 जनवरी को पोलियो प्रतिरक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के बाद फिर से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा। जिले में पहले चरण में 7320 कोविशिल्ड वैक्सीन डोज आई थी। दूसरी डोज भी हिसार पहुंच चुकी है जो मंगलवार तक सिरसा पहुंचेगी। विभाग का प्रयास रहेगा कि जो शेष हेल्थ वर्कर्स है, उनको वैक्सीन लगाई जाए।

--------

सोमवार को चलाए गए विशेष ड्राइव में पीएचसी माधोसिघाना, दड़बी, दड़बा कलां, डिग, खारियां, केहरवाला, धोतड़, मल्लेकां, जगमलेरा, पन्नीवाला मोटा, देसूजोधा, पनिहारी, जोतांवाली, गंगा, गोरीवाला, कालूआना में वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा सीएचसी चौटाला, बड़ागुढ़ा, कालांवाली, ओढ़ां, ऐलनाबाद, रानियां व नाथूसरी चौपटा में तथा सिरसा के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई।

------

दूसरे दिन भी संक्रमण का कोई केस नहीं आया

सोमवार को दूसरे दिन भी जिले में कोई केस नहीं आया। जबकि चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार को 793 लोगों के सैंपल लिये गए। जिले में 8038 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 7893 लोग स्वस्थ हो चुके है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.14 फीसद तक पहुंच गया है। जिले में अब तक दो लाख 7606 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

-----------

वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अब तक 3641 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी डा. वीरेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों की मेहनत की बदौलत जिले में वैक्सीन को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला है। जल्द ही शेष बचे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा। - डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी