जागरूकता अभियान के तहत राहगीरों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:05 AM (IST)
जागरूकता अभियान के तहत राहगीरों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
जागरूकता अभियान के तहत राहगीरों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

संवाद सहयोगी, कालांवाली: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की पालना के लिए मंगलवार को यातायात पुलिस व रेलवे पुलिस द्वारा कालांवाली के समाजसेवियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कालांवाली के यातायात प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में ओढां कैंचियो पर राहगीरों को मास्क वितरित किए गए और उन्हें कोविड के नियमों की पालना करने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बिना किसी उचित कारण के घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन के नियमों का पालना करें।

इसी तरह रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह हुडडा के नेतृत्व में देसू मलकाना-तख्तमल रेलवे फाटक के पास मास्क वितरित करते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण महामारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही न बरतें। मास्क, सैनेटाइजर व शारीरिक दूरी में बरती गई थोड़ी सी चूक भी स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए अच्छी तरह से मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इस लड़ाई को बिना नागरिकों के सहयोग के जीता नहीं जा सकता। इस लड़ाई में एक-एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा। इस मौके पर भूपिद्र सिंह पन्नीवालिया, हनुमान गोदारा, जगतार सिंह तारी, विमल गुप्ता, कृष्ण जिदल, मुकेश अरोडा, चानन सिंह गुर्जर, एसआई जयदीप सिंह, एएसआई ठाकुर सिंह, जगतार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी