पराली न जलाकर करें प्रबंध

गांव नागोकी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:35 PM (IST)
पराली न जलाकर करें प्रबंध
पराली न जलाकर करें प्रबंध

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा :

गांव नागोकी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दैनिक जागरण के अभियान पराली का समाधान है समझदारी मुहिम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह थोरी, प्रवक्ता गुरदीप सैनी, कुलजीत सिंह, कश्मीर लाल, मिलख राज, गगनदीप ने कहा कि वर्तमान समय में खासकर धान उत्पादक क्षेत्र में फसल कटाई के बाद बचे अवशेष पराली को जला देते हैं जिससे उठने वाले धुएं से प्रदूषण फैलता है। जिससे लोगों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है वहीं सांस लेने में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कृषि औजार आ गये है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने अभिभावकों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताए। जिससे पराली न जलाकर प्रबंध किया जा सके।

chat bot
आपका साथी