पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महंत कोकिला, भाई पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

जागरण संवाददाता सिरसा खुद के ज्यादती और भाई द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर राि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:46 AM (IST)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महंत कोकिला, भाई पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महंत कोकिला, भाई पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

जागरण संवाददाता, सिरसा : खुद के ज्यादती और भाई द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर रानियां की महंत कोकिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उन्होंने रानियां पुलिस द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार के मामले की भी जांच की मांग की। महंत कोकिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई नशे का आदि है और एक व्यक्ति के साथ मिलकर चिट्टा बेचने का काम करता है। आरोप है कि कुछ दिन पहले सतपाल ने पिस्तौल की नोक पर उसकी मां माया देवी से एक लाख रुपये व एक तोला जेवर छीन लिए और जान से मारने की धमकी भी दी। इस प्रकरण को लेकर रानियां थाना में शिकायत दी गई जिस संदर्भ में बीते दिवस रानियां थाना में उन्हें बुलाया भी गया, जहां उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। अब इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की गई है। वहीं इस मामले में सतपाल का कहना है कि मामले में कोई सच्चाई नहीं है, मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है। उधर रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि दु‌र्व्यवहार वाली कोई बात नहीं है। मामले की जांच ऐलनाबाद डीएसपी कर रहे है।

chat bot
आपका साथी