कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से 1600 से अधिक लोगों को किया जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को आजादी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:23 PM (IST)
कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से 1600 से अधिक लोगों को किया जागरूक
कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से 1600 से अधिक लोगों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला में विभिन्न 20 स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनुराधा ने की। जिला जेल में आयोजित शिविर में जेल अधीक्षक शेर सिंह, उपाधीक्षक रमेश कुमार, मोहन सिंह, शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चिकित्सक जयदीप सिंह, सुरेंद्र बैनीवाल, हिमांशु शर्मा अधिवक्ता, संदीप सिंह, डा. अंकुर कटारिया, इंद्रजीत मान भी मौजूद थे। जिला में आयोजित शिविरों में 70 से अधिक व्यक्तियों व जिला जेल में दो महिला बंदियों को कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। जिला में आयोजित शिविरों में लगभग 1635 लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया गया।

सीजेएम अनुराधा ने जिला जेल में शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 40 महिला बंदियों को कपड़े भी वितरित करवाएं। निरक्षर महिला बंदियों को शिक्षित करने के लिए किताबें व स्टेशनरी भी वितरित की। सीजेएम ने जेल अधिकारियों को निरक्षर महिला बंदियों को साक्षर करने के भी आदेश दिए। शिविर में उन्होंने बताया कि गरीब व्यक्ति, महिलाएं, वृद्ध पुरुष बंदी आदि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते है। उन्हें किसी भी विभाग, न्यायालय, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में मुफ्त कानूनी सहायता दी जा सकती है। इस अवसर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 221 बंदियों को टीकाकरण भी किया गया। शिविर में एडवोकेट पवन बेरवाल ने मौजूद बंदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। सचिव ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाई कन्हैया आश्रम में दौरा किया नालसा की योजना मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग पर कानूनी जागरूकता शिविर लगाया।

chat bot
आपका साथी