मेले में प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे किया जागरूक

इन्नरव्हील क्लब कालांवाली द्वारा माडल टाउन में स्थित अग्रसेन पार्क में ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:45 PM (IST)
मेले में प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे किया जागरूक
मेले में प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कालांवाली : इन्नरव्हील क्लब कालांवाली द्वारा माडल टाउन में स्थित अग्रसेन पार्क में जिला चेयरमैन नीता पुरी व कालांवाली शाखा अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा की अध्यक्षता में इन्नर व्हील मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ चेयरमैन नीता पुरी ने किया। मेले में ब्रह्माकुमारी संतोष कुमारी व समाजसेवी रणवीर कौर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

मेले में विभिन्न प्रकार के सामान की लगभग एक दर्जन के अधिक स्टालें लगाई गई, जिसमें महिलाओं ने खरीदारी की। इसके अलावा क्लब सदस्यों ने विभिन्न गेम भी करवाए जिसमें महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रधान गुलशन अरोड़ा ने कहा कि कालांवाली में इस तरह का प्रथम मेला है जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस मेले के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे भी जागरूक किया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। डा. रूपाली जिदल, मघन कवंर, सुषमा कालरा ने मेले में भाग लेकर कालांवाली क्लब की सदस्यों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा इससे पूर्व भी जरूरतमंद परिवार के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई थी। इस मौके पर डा. मीनाक्षी अग्रवाल, कीर्ति गर्ग, सुरेंद्र मक्कड़, अंजू सिगला, सपना जैन, अनामिका गोयल, रेखा गोयल, उषा गर्ग, नीरू गर्ग, रानी बांसल आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी