लार्ड शिवा कालेज ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में दूसरी बार कोरोना योद्धाओं को सम्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:06 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:06 AM (IST)
लार्ड शिवा कालेज ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
लार्ड शिवा कालेज ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, सिरसा : लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में दूसरी बार कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेशभर के लेैब टेक्निशियन, पेरामेडिकल प्रोफेशनल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्था के महानिदेशक देशकमल बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि संस्था के महासचिव एडवोकेट सोमप्रकाश बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र सिंह ने की। डा. जगतार सिंह, सुधांशु पांडे, नर्सिग प्राचार्य मधु बिश्नोई, डा. प्रीति, आरती नरूला, मनोज कुमार, हरप्रित, गजल मेहता, शुभम सचदेवा, दिक्षा, दीक्षा कटारिया, पिकी, अंजू, जतिनप्रीत मौजूद थे। मुख्यातिथि ने कहा कि आप सभी लोग अपने आप में इंसानियत की एक मिसाल है क्योंकि आपने कोरोना महामारी में अपनी व अपने परिवार की परवाह न करते हुए इस कठिन घड़ी में पूरी निष्ठा से समाज के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभाया। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कि गुरु पूर्णिमा पर आयोजित सम्मान समारोह में जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी