ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर केंद्रों में रोशनी का प्रबंध जरूरी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से 9 व 10 जनवरी को ग्राम सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:09 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:09 AM (IST)
ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर केंद्रों में रोशनी का प्रबंध जरूरी
ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर केंद्रों में रोशनी का प्रबंध जरूरी

जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से 9 व 10 जनवरी को ग्राम सचिव की होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान रोशनी के उचित प्रबंध करने होंगे। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों में बिजली के बल्ब लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिले में 78 परीक्षा केंद्रों पर 15155 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो चरणों में सुबह साढ़े 10 से 12 बजे तथा शाम 3 से लेकर साढ़े 4 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर कोविड 19 को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जाएगी। परीक्षा केंद्रों में बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। --- केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित हो रही ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में कड़ी नजर रखी जाएगी। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा लिया है। कैमरे लगाने का कार्य बोर्ड द्वारा एक निजी कंपनी को सौंपा गया है। परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। ------------------------------ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा कर लिया है।

- संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी