देरी से जांच व इलाज करवाना बन रहा कोरोना से मृत्यु का कारण : प्रदीप कुमार

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:07 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:07 AM (IST)
देरी से जांच व इलाज करवाना बन रहा कोरोना से मृत्यु का कारण : प्रदीप कुमार
देरी से जांच व इलाज करवाना बन रहा कोरोना से मृत्यु का कारण : प्रदीप कुमार

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना को लेकर लोगों का लापरवाह होना कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बनता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से मृत्यु होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना से मृत्यु होने वालों में उन लोगों की संख्या अधिक पाई गई है, जिन्होंने कोरोना की जांच व इलाज में देरी की। यदि लक्षण दिखने के साथ ही जांच व इलाज करवाया जाए तो कोरोना बीमारी का इलाज संभव है। लोग कोरोना की जांच के लिए आगे आएं और जिला में कोरोना नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त कैंप कार्यालय में जिला में कोरोना फैलाव के नियंत्रण को लेकर कोरोना बचाव हिदायतों व नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ इसके नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को एक बार फिर से फ्रंट लाइन वॉरियर की भूमिका में काम करने बारे दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मास्क व शारीरिक दूरी की कड़ाई से अनुपालना करवाई जाए। बिना मास्क वालों के चालान में तेजी लाएं। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं होना चाहिए। कहीं पर भी बिना मॉस्क व्यक्ति दिखे, उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं और स्वयं क्षेत्र का दौरा कर हिदायतों व नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाएं। ---------- मास्क, शारीरिक दूरी व हाथ धोने को बनाएं आदत

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क, शारीरिक दूरी व बार-बार हाथ धोने को आदत बना लें। इन तीन नियमों की कड़ाई से अनुपालना की जाए तो कोरोना से बचाव संभव है। घर से बिना मास्क के बिल्कुल भी न निकलें। भीड़-भाड़ से बचें। एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें।

chat bot
आपका साथी