चौपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी, घंटों लाइन में खड़े रहकर मिल रहे पांच बैग

चौपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को परेश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:47 PM (IST)
चौपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी, घंटों लाइन में खड़े रहकर मिल रहे पांच बैग
चौपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी, घंटों लाइन में खड़े रहकर मिल रहे पांच बैग

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा : चौपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों का छोड़कर किसानों को विक्रय केंद्रों पर घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है इसके बावजूद भी पर्याप्त खाद न मिलकर मात्र पांच बैग ही मिल रहे हैं। खाद की कमी से परेशान किसानों का कहना है कि सरकार बिजाई के समय में भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा खंड में इस समय सरसों की बिजाई का समय चल रहा है। बिजाई के समय डीएपी खाद की आवश्यकता होती है लेकिन पिछले कई दिनों से क्षेत्र में खाद की किल्लत चल रही है। विक्रय केंद्रों पर किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है तथा इसके बावजूद भी खाद नहीं मिलती। किसान होशियार सिंह, नरेश गोदारा, राजीव, पंकज, सतीश, भंवरलाल, भीम सिंह, अनिल कुमार, कालूराम, मांगेराम, निहाल सिंह, राजवीर, शंकरलाल, नरेंद्र, शक्ति सिंह, जनक सहित लाइनों में लगे किसानों ने बताया कि दड़बा कलां, नाथूसरी कलां, लुदेसर, हंजीरा इत्यादि गांवों के किसान खाद लेने के लिए पिछले तीन दिन से चौपटा स्थित इफको केंद्र के सामने लाइन में लगे हुए हैं। सुबह जल्दी उठकर लाइन में लग जाते हैं लेकिन शाम तक खाद नहीं मिलती। उनका कहना है कि सरकार एक तरफ तो साल 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है मगर उनकी खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही। सुबह खाली पेट लाइन में लगते हैं और शाम तक लाइन में लगने के बावजूद भी खाद नहीं मिलती और जब मिलती है तो एक किसान को मात्र पांच बैग दिए जा रहे हैं जो बिजाई के सीजन के लिए पर्याप्त नहीं है।

chat bot
आपका साथी