कोरोना संक्रमण रोकने के लिए खाकी ने फिर संभाली ड्यूटी

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार को एक बार फिर पुलिस जवान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:43 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:43 AM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए खाकी ने फिर संभाली ड्यूटी
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए खाकी ने फिर संभाली ड्यूटी

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार को एक बार फिर पुलिस जवान हाथों में मास्क लिए जागरूकता का संदेश देते नजर आए। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत शहर के मुख्य बाजारों व चौकों पर पुलिस जवानों ने मास्क न लगाने वालों को रोका, उन्हें समझाया कि वे मास्क लगाएं। पुलिस ने आमजन को मास्क भी वितरित किए । इसके साथ ही चेतावनी दी कि बुधवार से पुलिस जागरूकता अभियान के साथ साथ चालान भी काटेगी। उन लोगों पर सख्ती की जाएगी तो समझाने के बावजूद मास्क नहीं लगा रहे हैं। ------------ शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष चौक पर लोगों को जागरूक किया। यहां पुलिस टीम ने करीब 200 मास्क वितरित किए। बाजार में आने वाले वाहन चालकों के अलावा पैदल चल रहे राहगीरों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सबको मास्क लगाना अत्यंत जरूरी है। बाजार में आते समय मुंह पर मास्क लगाकर आएं और निश्चित दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर महिला पुलिस टीम ने महिलाओं व लड़कियों को मुंह पर मास्क लगाने अथवा चुनरी से मुंह ढकने के निर्देश दिये। ------------ जिला यातायात पुलिस भी शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता का संदेश देते दिखाई दी। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने सुभाष चौक, लालबत्ती चौक, सांगवान चौक, महाराणा प्रताप चौक पर आमजन को मास्क लगाने के फायदे बताए व मास्क वितरित किए। निरीक्षक बहादुर सिंह ने कहा कि बेशक कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है परंतु बीमारी का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए सबको मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है। यातायात पुलिस ने शहर में 400 से अधिक मास्क वितरित किए। -------- उधर नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान के नेतृत्व में भी चौपटा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। राजस्थान सीमा से लगते क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिये। उपनिरीक्षक सत्यवान ने गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया और मास्क लगाने के निर्देश दिए। -------------- पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर देखने को मिला। मुख्य बाजारों में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही बाजार में से गुजरने वाले लोगों के मुंह पर मास्क दिखाई देने लगे। दुकानों पर भी दुकानदार मास्क लगाए नजर आए। हालांकि पिछले करीब दो तीन महीनों से लोग मास्क को लेकर लापरवाही बरतने लगे हैं। बाजारों में भी बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है। पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है तभी जिले को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी