केहरवाला में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

खंड के गांव केहरवाला में रविवार से कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ हुइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:46 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:12 AM (IST)
केहरवाला में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
केहरवाला में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, रानियां : खंड के गांव केहरवाला में रविवार से कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जेजेपी के रानियां हलकाध्यक्ष जेपी नैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडि़यों से कोविड-19 के समय में शारीरिक दूरी व समय समय पर साबुन से हाथ धोने व सैनिटाइजर इत्यादि का इस्तेमाल करते रहें। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ाव होने के कारण युवा नशों जैसी बुराई से दूर रहता है। खेलों से ही युवाओं में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है जोकि इस महामारी के काल में लाभदायक सिद्ध होगी। नैन ने कहा कि खेलों की खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों में हार होने पर युवा इस सबक ले और अधिक परिश्रम करके अगले मुकाबलों में जीतने के लिए तैयारियां करें। रविवार को हुए मैचों में मुकेश गोदारा व रोहित मूंड ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर बलराम मूंड, संदीप गोदारा, मानाराम, अभय सिंह झोरड़, अजय गोदारा, शमशेर न्योल, राजिदर पंडित और सोनू मूंड उपस्थित थे।

-------------- गोशाला रोड पर लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, रानियां : भाजपा मंडल अध्यक्ष डा. राधेश्याम खुराना द्वारार गोशाला रोड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पूर्ण चंद सैन, भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह, निगरानी कमेटी के सदस्य बलवान जांगड़ा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी