जीसीडब्ल्यू की छात्राएं कॉलेज से संबंधित वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : डा. मेहता

जागरण संवाददाता सिरसा राजकीय महिला महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डा. राजेश मेहता ने न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 09:40 AM (IST)
जीसीडब्ल्यू की छात्राएं कॉलेज से संबंधित वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : डा. मेहता
जीसीडब्ल्यू की छात्राएं कॉलेज से संबंधित वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : डा. मेहता

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय महिला महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डा. राजेश मेहता ने नए सत्र के प्रारंभ पर महाविद्यालय की छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कोविड-19 के इस संकट काल की चुनौतियों के बावजूद अभिभावकों का यह दायित्व बनता है कि वह छात्राओं को अपनी शिक्षा सुचारु रूप से जारी रखने के लिए प्रेरित करें और विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीकों से महाविद्यालय से जुड़ें। डा. मेहता ने कहा है कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का नव-सत्र चार अगस्त से शुरू हो चुका है इसलिए दूसरे से तीसरे और चौथे से पांचवें सेमेस्टर में प्रमोट हुई छात्राएं संबंधित प्राध्यापकों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में अपना नाम व मोबाइल नंबर दर्•ा करें। ऐसा होने पर ही समझा जाएगा कि संबंधित छात्रा महाविद्यालय में तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में दाखिला लेने की इच्छुक हैं। इन्हीं ग्रुप्स के माध्यम से छात्राओं को फीस जमा करवाने की तिथि, फीस का विवरण, फीस जमा करवाने की विधि, पाठ्यक्रम, ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं व अन्य जानकारियां हासिल हो पाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त स्टा़फ महाविद्यालय में रोजाना नौ से ढाई बजे तक उपस्थित रहता है।

chat bot
आपका साथी