आइसोलेशन सेंटर्स में रोगियों को दवाइयां मिलेंगी, 71 गांवों में दस दस बेड लगाए गए

सामूहिक भोज हुक्का के सेवन ताश खेलने आदि से बचें उपायुक्त प्रदीप कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:00 AM (IST)
आइसोलेशन सेंटर्स में रोगियों को दवाइयां मिलेंगी, 71 गांवों में दस दस बेड लगाए गए
आइसोलेशन सेंटर्स में रोगियों को दवाइयां मिलेंगी, 71 गांवों में दस दस बेड लगाए गए

सामूहिक भोज, हुक्का के सेवन, ताश खेलने आदि से बचें: उपायुक्त प्रदीप कुमार जागरण संवाददाता, सिरसा: उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। आमजन बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नागरिक सहयोग दे और टेस्टिग व उपचार के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन के लिए घर में अलग रहने की जगह नहीं होने पर रोगी को ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। जिले के 71 गांवों में होम आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है। प्रत्येक में पहले दस बेड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। बेवजह घरों से बारह न निकले

उपायुक्त ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें और स्वयं को, अपने स्वजनों को व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क पहनकर ही निकलें। बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करें और दो गज की शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। सामूहिक भोज, हुक्का के सेवन, ताश खेलने आदि से बचें। यह बीमारी श्वास के माध्यम से फैल रही है, एक साथ बैठने, सामूहिक खान-पान से बीमारी फैलने की ज्यादा आशंका बनी रहती है। शनिवार को चार रोगियों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, अब तक 107 रोगियों को घर पर मिली ऑक्सीजन

जागरण संवाददाता, सिरसा: उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोविड से संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों के लिए घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की सुविधा संजीवनी का काम कर रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। अबतक 107 जरूरतमंद कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा चुकी हैं। शनिवार को चार जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए हैं, जिनमें सिरसा के नोहरिया बाजार से सुमित्रा देवी, गांव घोड़ांवाली से भागीरथ, गांव रिसालियाखेड़ा से नत्थूराम, गांव रानियां से राज देवी शामिल है। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था।

chat bot
आपका साथी