जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान छठी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:41 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:41 AM (IST)
जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित
जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

जागरण संवाददाता, सिरसा : जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2021 आगामी 10 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2008 से पहले तथा 30 अप्रैल 2012 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। यह शर्त अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू रहेगी। अभ्यर्थी सिरसा जिले के किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालय में 2020-21 के शिक्षा सत्र में कक्षा पांचवीं में पूरे सत्र तक अध्ययनरत होना चाहिए। --- ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए 75 फीसद सीटें

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में निर्धारित 80 सीटों के लिए दाखिले होंगे। ग्रामीण स्तर के सरकारी,या सरकारी सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए 75 फीसद सीटें आरक्षित रहेगी। इसी के साथ एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगी। विद्यालय में ओबीसी, एसीसी, एसटी के छात्रों को केंद्र सरकार के नियमानुसार होंगे। -- स्कूलों में छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के लिए सभी प्रकार की बेहतर सुविधा दी जाती है। विद्यालय में छात्रों व छात्राओं के लिए हॉस्टल की विशेष व्यवस्था है। स्कूल में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधि पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। जिसके लिए समय समय खेलों व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। विद्यालय में प्रतिदिन समय समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। स्कूल में 2 नवंबर से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी