कोरोना को लेकर संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान

श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा कोरोना को लेकर बाजारों म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:56 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:56 AM (IST)
कोरोना को लेकर संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना को लेकर संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, सिरसा : श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा कोरोना को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व बैनर लगाए गए। पोस्टर का विमोचन पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार बिश्नोई द्वारा किया गया। संस्था के अध्यज्ञ सुमन मित्तल, संरक्षक सुभाष वर्मा व प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया कि पोस्टर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने व सफाई रखने की महत्ता के बारे में बताया गया। पुलिस उपाधीक्षक संजय बिश्नोई ने संस्था के सेवा कार्यों के साथ इस प्रयास की भी प्रशंसा करते हुए कि श्याम मुरारी संस्थान का कोरोना के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है। इस कार्य में सचिव प्रवीण महिपाल व कोषाध्यक्ष एसएस जोत सहित अन्य सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी