परीक्षार्थियों को इग्नू पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

राजकीय नेशनल महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में एएनएम परीक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:48 PM (IST)
परीक्षार्थियों को इग्नू पाठ्यक्रमों की दी जानकारी
परीक्षार्थियों को इग्नू पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय नेशनल महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में एएनएम परीक्षा के दौरान विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इग्नू अध्ययन केंद्र के कोआर्डिनेटर डा. नवीन मक्कड के नेतृत्व में आयोजित किए शिविर में मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कालेज अध्ययन केंद्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। विद्यार्थी किस प्रकार से इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को सवार सकते है। इसकी जानकारी अध्ययन केंद्र के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को दी गई। इग्नू अध्ययन केंद्र के डा. हरजीत सिंह ढिल्लों, डा. एचकेलाल, डा. अशोक भाटिया, डा. वेदपाल आर्या, डा. पवन कुमार व डा. जगदीप सिंह एवं कमल भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों को जानकारी दी।

----

23 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इग्नू अध्ययन केंद्र में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र के कोआर्डिनेटर डा नवीन मक्कड़ ने स्नातक व स्नातकोत्तर व डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी