स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने पर इंचार्जों को मिला सम्मान

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने पर स्कूल इंचार्जों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:58 PM (IST)
स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने पर इंचार्जों को मिला सम्मान
स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने पर इंचार्जों को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने पर स्कूल इंचार्जों को सम्मानित किया गया। जिले के छह सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा में 21.5 से 34.30 फीसद विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल से बढ़ी है। उपायुक्त अनीश यादव ने कार्यालय में स्कूल इंचार्जों को सम्मानित किया। उन्होंने दूसरे स्कूलों को भी नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा मिल रही है। इसी के साथ परीक्षा परिणाम भी पिछले सालों में बेहतर आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते सरकारी स्कूल नामांकन में पिछड़ रहे थे। लेकिन कर्मठ व मेहनती अध्यापकों ने विभाग के आदेशानुसार कार्य किया और नामांकन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नामांकन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई बारे भी बातचीत की। उन्होंने अध्यापकों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत व कर्तव्य से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, ताकि बच्चों का जुड़ाव पढ़ाई के प्रति बना रहे।

---

सबका रहा सहयोग

जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने कहा कि स्कूलों में संख्या बढ़ाने में सभी स्कूल इंचार्जों, एबीआरसी व स्टाफ का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप कौर, अनिल गुप्ता, अशोक कुमार, गुरतेज सिंह, अमनपाल गोदारा, हरमेल सिंह, एबीआरसी नरेंद्र पारिक, संतोष पूनियां, कुलदीप कुमार व जगशरण सिंह मौजूद रहे।

-----

इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी 31 मार्च से 31 अगस्त 2021 तक

स्कूल पहले अब बढ़ी संख्या अंतर फीसद

रावमावि पिपली 446 599 153 34.30 फीसद

रावमावि रोड़ी 649 847 198 30.5 फीसद

रावमावि पतली डाबर 617 803 176 28.07 फीसद

रावमावि कालांवाली 920 1120 242 26.30 फीसद

रावमावि महावीर दल 719 883 164 22.81फीसद

रावमावि खैरपुर 739 896 157 21.25 फीसद

-------------------

सिरसा के माडल स्कूल में सबसे अधिक दाखिले

अनाज मंडी स्थित राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में छठी से बारहवीं कक्षा में पिछले से 519 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। स्कूल में पिछले साल 2127 विद्यार्थी थे। जबकि इस वर्ष संख्या बढ़कर 2646 हो गई है। यानि स्कूल में 25 फीसद संख्या बढ़ी है। स्कूल को सम्मान नहीं मिलने पर स्टाफ के सदस्य असमंजस में हैं। स्कूल के स्टाफ ने कहा कि स्कूल में विशेष सुविधा नहीं है। इसके बाद भी संख्या बढ़ाने के लिए कार्य किया गया है। इसके बाद भी सम्मान स्कूल को नहीं मिला है।

------------

जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या

कक्षा संख्या

पहली 11866

दूसरी 12910

तीसरी 11900

चौथी 11480

पांचवीं 11951

छठी 13178

आठवीं 12256

नौवीं 14373

दसवीं 11619

ग्याहवीं 12116

बारहवीं 13116

chat bot
आपका साथी