बाबा रामगिर की समाधि पर 32 लाख रुपये से बने सत्संग भवन का हुआ शुभारंभ

गांव पन्नीवाला रूलदू में संत बाबा रामगिर महाराज के समाधि स्थल पर बने सत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:57 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:57 AM (IST)
बाबा रामगिर की समाधि पर 32 लाख रुपये से बने सत्संग भवन का हुआ शुभारंभ
बाबा रामगिर की समाधि पर 32 लाख रुपये से बने सत्संग भवन का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, डबवाली : गांव पन्नीवाला रूलदू में संत बाबा रामगिर महाराज के समाधि स्थल पर बने सत्संग भवन का उद्घाटन सीए प्रवीण जिदल ने किया। सत्संग भवन की चौड़ाई करीब 62 फीट है तो लंबाई करीब 51 फीट है। पार्किंग तथा पंछी विहार भी साथ बनाए जा रहे हैं। कुल प्रोजेक्ट करीब 32 लाख रुपये का है। सीएम ने 2.51 लाख रुपये निर्माण कार्य के लिए दिए तो वहीं 51 हजार रुपये भंडारे के लिए दान दिए। संत बाबा रामगिर महाराज सेवा समिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार मेहता एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि पेट्रो डीलर संदीप चौधरी ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर बनाए जा रहे पंछी विहार का विकास करवाने की घोषणा की। व्यापारी मेघराज गुप्ता ने तिलक रस्म, प्रविद्र अरोड़ा ने माल्यार्पण एवं रिटायर्ड बैंक अधिकारी राज कुमार गर्ग ने वस्त्र अर्पण की रस्म सपरिवार अदा की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मनदीप सिंह सरां, जगजीत सिंह सरां नंबरदार, पाना के सरपंच प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह ने मौजूद थे।

इस अवसर पर पहुंचे सैकड़ों भक्तजनों ने लंगर, चूरमा, बूंदी एवं चाय का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक परमजीत कोचर, एडवोकेट सुभाष गुप्ता, प्यारे लाल अग्रवाल, चिमन लाल किगरा, जगजीत सिंह नंबरदार, उद्योगपति राधेश्याम बांसल, सुभाष बांसल, अशोक वधवा पम्मी, संजीव शाद, सेठ सुरेश मित्तल, संस्था के प्रचार सचिव शीतल सिंह नामधारी, सेवादार सुरेंद्र सिगला, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल, श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर के अध्यक्ष मदन लाल गुप्ता, युवा व्यापारी साहिल मेहता एवं संयम जिदल मौजूद थे। पंडित घनश्याम वेदपाठी एवं मुरारी लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपूर्ण करवाया।

chat bot
आपका साथी