चिकित्सकों से हिसा मामले में सुरक्षा को लेकर आइएमए ने सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर डाक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:54 AM (IST)
चिकित्सकों से हिसा मामले में सुरक्षा को लेकर आइएमए ने सौंपा ज्ञापन
चिकित्सकों से हिसा मामले में सुरक्षा को लेकर आइएमए ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर डाक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचारों और बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) से जुड़े चिकित्सकों ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे आइएमए की जिला प्रधान डा. अर्चना अग्रवाल, उपप्रधान डा. आशीष खुराना सचिव डा. गोल्डी गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि 15, 16 व 17 जून तक सभी चिकित्सकों ने सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे ओपीडी बंद रखी। इसके पश्चात 18 जून को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी बंद रखकर विरोध जताया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है। संगठन पदाधिकारियों ने मांग की कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कानून बनाए, ताकि वे बेहतर तरीके से लोगों की सेवा कर सकें। वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा के प्रति की गई बयानबाजी असहनीय है।

चिकित्सकों की सरकार से मांग है कि डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक कानून बनाया जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान एलोपैथी पद्धति से ही लाखों लोगों की जान बचाई गई हैं। जबकि बाबा रामदेव का कहना कि एलोपैथी चिकित्सा के कारण लाखों लोगों की मौत हुई है। रामदेव की एलोपैथी के प्रति की जा रही बयानबाजी को लेकर चिकित्सकों में रोष हैं। उन्होंने इस संबंध में बाबा रामदेव से तथ्य भी मांगे हैं। चिकित्सकों ने कहा कि जब तक बाबा रामदेव को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी