आक्सीजन सिलेंडर टैंक में खोला तो बची कई और जान

गांव सलारपुर में एमडी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में समय र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:22 PM (IST)
आक्सीजन सिलेंडर टैंक में खोला तो बची कई और जान
आक्सीजन सिलेंडर टैंक में खोला तो बची कई और जान

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव सलारपुर में एमडी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में समय रहते आक्सीजन सिलेंडर नहीं खोला जाता तो कई और जान जा सकती थी। हालांकि गैस के प्रभाव से एक मजदूर जग्गा सिंह निवासी झंडूके मानसा पंजाब की मौत हो गई। रमेश चंद्र निवासी सरदूलगढ़ मानसा को हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है जबकि तीन अन्य का इलाज सिरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है। मौके पर मजदूरों के अनुसार गहरे टैंक में दोपहर को सफाई के लिए पांच मजदूर लगे थे। सबसे पहले जग्गा सिंह टैंक में उतरा और उसे बेहोशी आने लगी। जिसके बाद रमेश निवासी सरदूलगढ़ मानसा व वैदवाला निवासी राणा तथा फतेहाबाद के वार्ड नंबर नौ निवासी नीचे उतरे तो उनकी भी हालत खराब होने लगी। बताया जा रहा है कि ऊपर मौजूद मजदूर ने आक्सीजन सिलेंडर खोला जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

----------

डेढ़ साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था जग्गा

फैक्ट्री पहले सरदूलगढ़ में थी और इसे बाद में सलारपुर में शिफ्ट किया गया था और एक साल से फैक्ट्री में कीटनाशक व खाद तैयार की जा रही है। फैक्ट्री मालिक ने लेबर को ठेकेदार के माध्यम से लगाया हुआ है। मृतक जग्गा डेढ़ साल से इसी फैक्ट्री में काम कर रहा है। मृतक की बहन राजविद्र कौर ने कहा कि हादसे की जानकारी के बाद वह सिरसा पहुंची है लेकिन फैक्ट्री मालिक या ठेकेदार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता देवी ने बताया कि अभी स्वजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी