अनाज मंडी में नहीं मिली सफाई व्यवस्था तो डीसी ने पांच हजार रुपये किया जुर्माना

उपज की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी की ओर से किए गए प्रबंधों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:43 PM (IST)
अनाज मंडी में नहीं मिली सफाई व्यवस्था तो डीसी ने पांच हजार रुपये किया जुर्माना
अनाज मंडी में नहीं मिली सफाई व्यवस्था तो डीसी ने पांच हजार रुपये किया जुर्माना

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपज की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी की ओर से किए गए प्रबंधों का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त अनीश यादव सुबह ही अनाज मंडी पहुंच गए। उन्होंने पूरी मंडी का निरीक्षण किया और सफाई व शौचालय खराब मिलने पर ठेकेदार को पांच हजार रुपये जुर्माना किया और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को साफ सफाई व बिजली पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मार्केट कमेटी के अधिकारियों से जल भराव की समस्या पर चर्चा की। सचिव विकास सेतिया ने बताया कि मार्केट कमेटी ने पंप सेट लगाया हुआ है जिसे जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को सौंप दिया गया था। इसी पंप सेट से लगातार बरसात का पानी निकाला जा रहा है। उपायुक्त ने उपज खरीद के दौरान गेट पास की व्यवस्था पर भी सवाल पूछे जिसके जवाब में मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि धान की खरीद के लिए मंडी में दो जगह गेट पास काटे जाएंगे और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने कबीर चौक के निकट एडिशनल मंडी में जलभराव की समस्या रखी जिस पर कार्यकारी अभियंता विजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई कर रहे हैं और जलभराव नहीं होने देंगे।

chat bot
आपका साथी