अस्पताल की सीबीसी मशीन दे रही गलत रिपोर्ट

उपमंडल नागरिक अस्पताल में सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन की रिप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST)
अस्पताल की सीबीसी मशीन दे रही गलत रिपोर्ट
अस्पताल की सीबीसी मशीन दे रही गलत रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, डबवाली : उपमंडल नागरिक अस्पताल में सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन की रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे है। प्लेटलेट्स गणना से संबंधित कई ऐसे मामले सामने आए जिससे डेंगू मरीजों का विश्वास अस्पताल की रिपोर्ट से उठता जा रहा है। बताया जाता है कि संबंधित मशीन ज्यादा प्लेटलेट्स होने की रिपोर्ट कर रही है। जब निजी लैब से जांच करवाते हैं तो प्लेटलेट्स कम नजर आते है। डबवाली निवासी मोहिद्र बांसल ने बताया कि उसने डबवाली के नागरिक अस्पताल में प्लेटलेट्स चैक करवाए थे। रिपोर्ट मिली कि 2.57 लाख प्लेटलेट्स हैं। उसे संदेह हुआ, चूंकि वह डेंगू से तड़प रहा था। उसने निजी लैब से जांच करवाई तो असल कहानी सामने आ गई। प्लेटलेस 1.31 लाख थे। सवाल उठता है कि क्या गलत रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सक मरीज का उपचार कर रहे हैं?

-------------------

मशीन में गड़बड़ी

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सीबीसी मशीन खराब है। मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने अलग-अलग रिपोर्ट सामने आने का कारण संबंधित कर्मचारियों से पूछा तो जवाब मिला कि मशीन खराब है। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग अब मशीन की जांच करवाएगा।

---------------

बायो मेडिकल इंजीनियर को बुलाकर मशीन की जांच करवाई जाएगी। अगर कोई तकनीकी खामी है तो उसे दूर किया जाएगा। मरीजों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मशीन से हिमोग्लोबिन,डीएलसी, प्लेटलेट्स आदि का पता चलता है। यह अति आवश्यक उपकरण है।

-डा. एमके भादू, एसएमओ, डबवाली।

chat bot
आपका साथी