स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे है पॉजिटिव , रविवार को नहीं होगी वैक्सीनेशन

जिले में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमण के केस सामने आ रहे है वहीं संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक एंबुलेंस चालक व अन्य कर्मचारी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:22 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे है पॉजिटिव , रविवार को नहीं होगी वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे है पॉजिटिव , रविवार को नहीं होगी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा: जिले में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमण के केस सामने आ रहे है, वहीं संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक एंबुलेंस चालक व अन्य कर्मचारी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जिले भर में वैक्सीनेशन ड्राइव पर ब्रेक लगाई है। सोमवार को 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को जिले में 2299 लोगों को वैक्सीन लग पाई इनमें 1165 को पहली डोज जबकि 1134 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 212935 लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं। इनमें 168190 लोगों ने पहली डोज लगवाई है जबकि 44745 लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।

वैक्सीन न आने के कारण 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन कार्य धीमी गति से चल रहा है। शनिवार को जिले में केवल 295 लाभार्थियों को ही वैक्सीन लग पाई इसका मुख्य कारण वैक्सीन डोज की कम सप्लाई आना है। रविवार को वैक्सीन की सप्लाई आने के बाद ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लग पाएगी। शनिवार को 18 वर्ष से कम उम्र के लाभार्थियों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन ड्राइव में रानियां सीएचसी में 35, ऐलनाबाद अस्पताल में 165 इंद्रपुरी यूपीएचसी में 43 और नागरिक अस्पताल सिरसा में 51 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शनिवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 581 लोगों ने पहली डोज और 597 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों में 227 ने पहली डोज जबकि 521 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी