अनिल विज के स्वास्थ्य की कामना के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने किया हवन

जागरण संवाददाता सिरसा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन ने सातवें दिन भी अर्धनग्न होकर लघु सचिवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST)
अनिल विज के स्वास्थ्य की कामना के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने किया हवन
अनिल विज के स्वास्थ्य की कामना के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने किया हवन

जागरण संवाददाता, सिरसा: स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन ने सातवें दिन भी अर्धनग्न होकर लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया। धरनारत कर्मचारियों ने हवन कर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ताकि उनकी मांग मंत्री तक पहुंच सके।

सोमवार को धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सुमित्रा व जिला सचिव सुनील गोदारा ने की। कर्मचारियों ने हवन कर स्वास्थ्य मंत्री के स्वस्थ होने की कामना की। धरने से हटाए गए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुमित्रा, जिला सचिव सुनिल गोदारा ने कहा कि समय रहते कर्मचारियों को ज्वाइनिग नहीं मिली तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी झुलसाने वाली गर्मी में पिछले 6 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। सरकार व प्रशासन जानबूझकर मामले को लटकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने पर राजेश बरासरी, अंकुर, गुरतेज, प्रदीप, श्रीधर, उप प्रधान विश्वनाथ सेठी, भीम सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी