स्कूलों में सोमवार से रोस्टर के हिसाब से आएगा आधा स्टाफ

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों में आधा स्टाफ ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 11:13 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 11:13 AM (IST)
स्कूलों में सोमवार से रोस्टर के हिसाब से आएगा आधा स्टाफ
स्कूलों में सोमवार से रोस्टर के हिसाब से आएगा आधा स्टाफ

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों में आधा स्टाफ ही बुलाया जाएगा। स्कूलों में रोस्टर के हिसाब से स्टाफ आएगा। स्कूलों में रोस्टर बनाने की जिम्मेवारी स्कूल इंचार्ज की होगी। स्कूलों में ड्यूटी पर आने वाले स्टाफ का पूरा ब्यौरा रखा जाएगा। इसी के साथ स्टाफ की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा करना जरूरी होगा। इससे स्कूलों का निरीक्षण करते समय अधिकारी को अवकाश पर रहने वाले स्टाफ के बारे में पता चल सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में रोस्टरों के हिसाब से आधा स्टाफ बुलाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ----- अनुपस्थित स्टाफ मिला तो होगी कार्रवाई

सरकारी स्कूलों में रोस्टरों के हिसाब से स्टाफ ड्यूटी पर आएगा। स्कूलों के इंचार्ज ड्यूटी लगाने के लिए रोस्टर तैयार करेंगे। स्कूलों में आने वाले स्टाफ को मास्क पहन कर आना जरूरी होगा। इसी के साथ स्टाफ शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सभी स्टाफ सदस्यों को नहीं बुलाया जाएगा। स्कूलों में रोस्टर के हिसाब से शिक्षक आएंगे। जिस शिक्षक की स्कूल में ड्यूटी नहीं होगी वह शिक्षक घर से ही ऑनलाइन विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने का कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी