तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी, भूसा, हरे पेड़ व तूड़ी जली

वीरवार को क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी से 30 एकड़ गेहूं का भूसा चार हरे पेड़ व तूड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। पहली घटना दोपहर डेढ़ बजे कुत्ताबढ़ पुल के समीप किसान की तीन कनाल गेहूं के भूसे में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:12 AM (IST)
तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी, भूसा, हरे पेड़ व तूड़ी जली
तीन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी, भूसा, हरे पेड़ व तूड़ी जली

संवाद सहयोगी, रानियां : वीरवार को क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी से 30 एकड़ गेहूं का भूसा, चार हरे पेड़ व तूड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। पहली घटना दोपहर डेढ़ बजे कुत्ताबढ़ पुल के समीप किसान की तीन कनाल गेहूं के भूसे में आग लग गई। दूसरी घटना दोपहर दो बजे गांव नकोड़ा बस अड्डा के समीप हुई जिसमें किसानों का 15 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। तीसरी आगजनी की घटना शाम 3.50 बजे पर नानूआना-धोतड़ के बीच हुई जिसमें किसानों का 15 एकड़़ गेहूं का भूसा, चार हरे पेड़ व 60 क्विटल तूड़ी जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना से गांव नकौड़ा के बस अड्डा समीप के गुस्साएं किसान जसपाल सिंह, सतपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, दविन्द्र सिंह, राम सिंह, हरजिन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, गुरधीर सिंह, बलविन्द्र सिंह, जसदेव सिंह, उदय सिंह, बलवंत राम, धर्मपाल, बलविन्द्र सिंह, फुमन सिंह, कुलदीप सिंह ने बताया कि रानियां दमकल विभाग कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया लेकिन नंबर बंद होने के कारण कर्मचारियों से बात नहीं हो पाई जिस कारण दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई। किसानों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया जब तक सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तो किसानों ने आग पर काबू पा लिया। रानियां उप-दमकल केंद्र अधिकारी श्याम सुंदर जलंधरा ने बताया कि दमकल केंद्र का लैंडलाइन नंबर पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है जिस कारण किसानों को सूचना देने में परेशानी आई होगी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। विभाग द्वारा लैंडलाइन फोन ठीक करवा दिया गया है आगे से ऐसी परेशानी नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी