पक्षियों के लिए दाना- पानी मुहिम शुरू, दो गांव में परिडे बांधे

गर्मी के मौसम में जोहड़ व तालाब सूख रहे हैं। जिसकारण पक्षियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:09 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:09 AM (IST)
पक्षियों के लिए दाना- पानी मुहिम शुरू, दो गांव में परिडे बांधे
पक्षियों के लिए दाना- पानी मुहिम शुरू, दो गांव में परिडे बांधे

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा: गर्मी के मौसम में जोहड़ व तालाब सूख रहे हैं। जिसकारण पक्षियों को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब ने पक्षियों के लिए गांव-गांव में पहुंचकर पक्षियों के लिए दाना-पानी का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत गांव दड़बा कलां, बरासरी में पक्षियों के लिए परिडे बांधे। अभियान की अगुवाई कर रहे युवा क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर सहारण ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षियों की भूमिका भी अहम है। लेकिन मनुष्य के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते इन सबकी संख्या कम होती जा रही है, कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से जहां पक्षियों की संख्या कम होती जा रही हैं, वहीं कुछ प्रजातियां तो विलुप्तता के कगार पर पहुंच चुकी है। गर्मियों का मौसम विशेषकर पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है। उन्हें बचाने के लिए सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना होगा। कम से कम एक सकोरा पानी का भरकर छायादार स्थान में रख दें तो बहुत से पंछियों की जान हम बचा सकते है। सहारण ने बताया की हमारे साथ प्रत्येक गांव से युवा जुडे हुए है। जो इन बर्तनों को समय-समय पर साफ करते रहेंगे ताकी इनमें गंदगी जमा न हो व निरंतर पानी बदलते रहेंगे। इस अभियान में क्लब सदस्य जगदीश सिहाग, विनोद यादव व स्कूल के स्टाफ ने सहयोग किया

chat bot
आपका साथी