राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों का किया उद्घाटन

गांव रोड़ी के राजकीय स्कूलों का नामकरण राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:00 AM (IST)
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों का किया उद्घाटन
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों का किया उद्घाटन

चित्र : 05

संवाद सहयोगी, रोड़ी :

गांव रोड़ी के राजकीय स्कूलों का नामकरण राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसी के साथ सीबीएसइ से मान्यता दिलाने के लिए भी किया जा रहा है। गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय प्राथमिक स्कूल का नामकरण राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल होने पर शनिवार को सरपंच मेजर सिंह भट्टी ने उद्घाटन किया। इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया। -गांव में खुशी का माहौल

सरपंच मेजर सिंह ने कहा कि सारे गांव में अब खुशी का माहौल है कि पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन सरकारी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया है। स्कूल मुख्याध्यापक अजमेर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग गुणवत्ता शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है। अब से इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी