इंटर कालेज खो-खो प्रतियोगिता में जीएनसी की टीम प्रथम

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्थित खेल मैदान में मंगलवार को इंटर कॉल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:19 AM (IST)
इंटर कालेज खो-खो प्रतियोगिता में जीएनसी की टीम प्रथम
इंटर कालेज खो-खो प्रतियोगिता में जीएनसी की टीम प्रथम

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्थित खेल मैदान में मंगलवार को इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय नेशनल कॉलेज व आइजी कॉलेज टोहाना के बीच हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय नेशनल कॉलेज की टीम प्रथम, आइजी कॉलेज टोहाना द्वितीय व श्री गुरु हरि सिंह कॉलेज जीवननगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

खेल की भावना से खेल खिलाड़ी

इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिलबाग सिंह ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान होता है। इससे टीम इवेंट में भाग लेने पर खिलाड़ियों के अंदर प्रबंधकीय दक्षता विकसित होती है। यह कौशल उनकी सारी उम्र काम आती है। इस अवसर पर डा. अमित सांगवान, डा. रविद्र, हंस राम, सुनीता, डा. जगदीश भादू, डा. राजेश, डा. बलदेव व डा. विकास मेहता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी