घग्घर बणी सहदेवा लिक माइनर में पहुंचा पानी

सिरसा रानियां क्षेत्र के 15 से अधिक गांव में सिचाई के लिए बनाए गए घग्घर ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:26 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:26 AM (IST)
घग्घर बणी सहदेवा लिक माइनर में पहुंचा पानी
घग्घर बणी सहदेवा लिक माइनर में पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता, सिरसा : रानियां क्षेत्र के 15 से अधिक गांव में सिचाई के लिए बनाए गए घग्घर बणी सहदेवा मम्मड़खेड़ा माइनर में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध हो गया है। नहर विभाग के 60 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से 86,399 एकड़ भूमि को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। रिमॉडलिग से पहले 27,500 एकड़ भूमि में ही इस माइनर से पानी लगता था। लंबे अरसे से किसानों की मांग माइनर की रिमाडलिग की रही थी और 2015 में ही रिमॉडलिग का कार्य शुरू हुआ जो अब मार्च 2021 में पूरा हुआ है। इन गांवों को होगा फायदा खरीफ चैनल के पुनर्निर्माण से 15 गांवों के किसानों को सीधे तौर पर लाभ होगा। लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने के लिए नहर विभाग ने कई बार पहले भी प्रयास किया लेकिन तकनीकी अड़चने आती रही। अब पुनर्निर्माण के बाद इस माइनर से धोतड़, मोहम्मदपुरिया, सुलतानपुरिया, बालासर, ढुढियांवाली, बणी, खारियां, घोडांवाली, गिदड़खेड़ा, सादेवाला, मतुवाला, रिसालियाखेड़ा, केहरवाला, अहमदपुर दारेवाला के खेतों को पानी मिल पाएगा। बिजली मंत्री के प्रयास से खेतों को मिला पानी घग्घर बणी सहदेवा मम्मड़खेड़ा माइनर को मंजूर करवाने के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह की अहम भूमिका है। उन्हीं के प्रयासों से पुनर्निर्माण के कार्य को मंजूरी मिली और लगातार वे रिमॉडलिग के कार्य के बारे में जानकारी भी लेते रहे। 27,500 एकड़ से 86,399 एकड़ भूमि को सिचित करने के बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की और नहर विभाग को बजट भी उपलब्ध करवाया। जीबीएसएम लिक चैनल की रिमॉडलिग कर दी गई है। 30 मार्च को पानी छोड़ दिया गया है। पहले की अपेक्षा अब 86,399 एकड़ भूमि को इस माइनर का लाभ मिलेगा और कई गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। आत्माराम भांभू, अधीक्षण अभियंता नहरी विभाग

chat bot
आपका साथी